कांवड़ियों के संख्या बढ़ने के बाद रविवार की सुबह आठ बजे हाईवे को वन-वे कर दिया

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कांवड़ियों की आमद होने पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। कांवड़ियों के संख्या बढ़ने के बाद रविवार की सुबह आठ बजे हाईवे को वन-वे कर दिया । साथ ही हाईवे और शहर के अंदर से पुलिस की ड्यूटी खड़ी कर दी गई है। कांवड़ यात्रा के चलते लागू होने वाले रूट डायवर्जन के चलते मेरठ से दिल्ली, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज बसों का किराया महंगा होगा।कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात विभाग की ओर से रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। इसके तहत रोडवेज बसों को भी अन्य जिलों तक जाने के लिए कई किमी लंबा सफर तय करना होगा।

हरिद्वार, देहरादून की ओर जाने वाली बसें भी मवाना, बहसूमा, रामराज, गंगा बैराज और बिजनौर-नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार व देहरादूर की ओर जाएंगी। मेरठ से हरिद्वार के लिए भी यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी और अतिरिक्त किराया देना होगा।

शुक्रवार को कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर भारी वाहनों को रोक दिया गया था। दिल्ली रोड बागपत रोड गढ़ रोड पर पुलिस तैनात। 40 हजार वाहनों की हाईवे-58 पर रोज होती आवाजाही। 4 लाख वाहन निकलते है रोज। अन्य कांवड़ मार्ग से। शुक्रवार को भी पुलिस अफसरों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे कांवड़ नहर पटरी व अन्य मार्गो का भ्रमण किया है।

एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर और हरिद्वार पुलिस से बातचीत हो चुकी है। कांवड़ियों की आमद बढ़ने की वजह से भारी वाहनों को गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में रोक दिया है। उसके बाद भी कुछ वाहन हाईवे से आ गए थे, जिन्हें मोहिउद्दीनपुर में हाईवे से अंदर के रास्ते निकाल दिया गया है। सकौती में भी भारी वाहनों को रोका गया है।

यातायात बदलाव के बाद ये रहेगी व्यवस्थाभारी वाहनों के लिए

गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाइपास, हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ, मुजफ्फरनगर।

रोडवेज बस व हल्के वाहनों के लिए

मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साइलो सेकेंड चौकी हापुड़ चुंगी तिराहा, मेरठ शहर।

मुजफ्फरनगर जाने के लिए कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर जा सकेंगे। मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून जाने-आने को भारी वाहन प्रयोग करें यह मार्ग : थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन व रोडवेज बस प्रयोग करें यह मार्ग :

मीरापुर, मवाना, कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, गढ़ रोड होते हुए गढ़ जा सकेंगे।

बरेली-मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने-आने के लिए भारी-हल्के वाहनों के लिए प्रयोग करें यह मार्ग

किठौर हापुड तिराहे से हापुड बाइपास, पिलखुआ, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए करनाल।

हरिद्वार से दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों के लिए यूं रहेगा मार्ग

झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा, पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास, सिखेडा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर, बाईपास, दिल्ली-दून हाईवे, यूपी गेट से होते हुए दिल्ली।

बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग

बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर से दिल्ली पहुंचेंगे।

मुरादाबाद से हरियाणा आने-जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, नोएडा से हरियाणा पश्चिम जाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *