मौसम विभाग ने10 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। देहरादून की बात करें तो दून में बरसात ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।न केवल पहाड़ों में बल्कि मैदानी इलाकों में भी बरसात ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।वहीं भारी बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। प्रदेश में 179 सड़कें बंद हो गई थीं, इनमें से 52 को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, हालांकि 127 सड़कों पर अभी भी वाहन रुके हुए हैं। सड़कों को खोलने का काम अभी भी जारी है।ऐसे में चारधाम आने वाले यात्रियों से अपील है कि मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें।

मौसम विभाग ने गुरुवार को 10 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 7 जुलाई को उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी.देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर. हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी बरसात होने की चेतावनी दी है साथ ही मौसम विभाग ने आठ जुलाई को भी इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए 9 जुलाई तथा 10 जुलाई को भी इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी दिनों में सभी जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बरसात होने की संभावना बन रही है साथ ही मौसम विभाग ने  7 जुलाई को राज्य में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट के तहत राज्य में कहीं के गर्जन चमक के साथ तेज बौछार के साथ साथ भारी बरसात होने की भी संभावना कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों में व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बरसात भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *