Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
अपने ही पति की हत्या कराने के लिए एक महिला ने अपने प्रेमी जितेंद्र कुमार को रुपए दिए यह मामला जिला उदम सिंह नगर किक्षा का है.उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. महिला ने अपने पति पर गोली भी चलवाई लेकिन उसके पति की किस्मत अच्छी थी कि गोली उसके कंधे को छूती हुई निकल गई और उसकी जान बच गई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित शख्स की आरोपी पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
किच्छा के ग्राम खुरपिया निवासी चंदा का गांव के ही रहने वाले जितेंद्र कुमार के साथ पिछले 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्यार को परवान चढ़ाने के लिए महिला ने अपनी ही पति की हत्या कराने की साजिश रच डाली. जानकारी के अनुसार चंदा का पति मौसमी लाल चंदा और उसके प्रेमी जितेंद्र के प्रेम में बाधा बना हुआ था. इसके बाद चंदा ने जितेंद्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. अपने ही पति की हत्या कराने के लिए चंदा ने अपने प्रेमी जितेंद्र कुमार को 80 हजार रुपए दिए और जितेंद्र ने अपने दोस्त युवराज सिंह और अभय ठाकुर को 80 हजार रुपये में मौसमी लाल की हत्या करने की सुपारी दे डाली.
23 मई की देर रात खुरपिया में मौसमी लाल पर दोनों ही शूटरों ने तमंचे से फायरिंग की. मौसमी लाल को मरा समझकर दोनों शूटर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायल मौसमी लाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौसमी लाल के भाई ललित कुमार की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने घायल मौसमी लाल की पत्नी चंदा और उसके प्रेमी जितेंद्र सहित युवराज सिंह और अभय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस सहित खाली खोखा और सुपारी के लिए दी गई 41000 की नगदी भी बरामद की है. पुलिस टीम ने चारों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.
घटना का खुलासा करने वाली किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम को रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने 1000 का इनाम देने की घोषणा की है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौसमी लाल जिनपर जानलेवा हमला किया गया था, उनके भाई ने हमें एक तहरीर दी थी जिसके आधार पर हम लोगों ने टीमें गठित की जिसको सीओ सितारगंज और एसएचओ किच्छा लीड कर रहे थे. इन टीमों ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से महज 70 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर चार अभियुक्तों के गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास दो तमंचे, मोबाइल फोन और सुपारी की रकम में से 41 हजार रुपए बरामद किए. इस घटना में एक हजार रुपए का नगद इनाम भी घोषित किया गया है. एसपी ने कहा कि इस घटना में प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसमें एक अभियुक्ता है चंदा जिनका जितेन्द्र नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी के चलते उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे मारने की साजिश रची.