साइबर क्राइम को रोकने के लिए एडवाइजरी: जनता को साइबर ठगों से बचाया जा सकेगा.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनो में गोल्ड इन्वेस्टमेंट और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में ठगी के मामले सामने आए हैं.  शातिर ठग व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम के माध्यम से भी लोगों को शिकार बनाते हैं. ऐसा न हो इसके लिए अब पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के साथ ही आम जनता के लिए नई एडवाइजरी जारी की है.

देहरादून साइबर क्राइम पुलिस के उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा ने जानकारी दी है कि साइबर पुलिस स्टेशन में जितने केस आते हैं उनमें से करीब 80% वित्तीय फ्रॉड के होते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ऐसे करीब 50 केस आते हैं, जिनमें वित्तीय फ्रॉड के मामले शामिल होते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 का कंट्रोल रूम भी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मौजूद है. यहां 24 घंटे टीम साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए डटी हुई है. अंकुश मिश्रा ने बताया कि हाल ही में साइबर क्राइम को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिससे देहरादून की जनता को साइबर ठगों से बचाया जा सकेगा.

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी 

उन्होंने बताया कि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई. व्हाट्सएप के माध्यम से उनके पास कोई मैसेज आया था जिसमें एक लिंक दिया गया था जिसे ओपन करने पर जानकारी मिल रही थी कि आपके पैसे डबल किए जाएंगे. इसके बाद पीड़ित ने पैसा लगा दिया. इस तरह शातिर ठगों ने ठगी को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *