Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को वहां काम करने वाले सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले दीपक क्षेत्री नाम के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में प्रबंधक मुहम्मद ओवेस करीब 36 प्रतिशत जल गए हैं और निकटवर्ती अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्री और ओवेस के बीच पहले भी लड़ाई हो चुकी थी और शनिवार को क्षेत्री के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर ओवेस ने उसकी अनुपस्थिति लगा दी थी जिससे नाराज होकर उसने प्रबंधक पर कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी।देहरादून का रहने वाला क्षेत्री जम्मू-कश्मीर राइफल से सेवानिवृत्त है और पिछले दो साल से बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था।