VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
जम्मू में राजोरी की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शुक्रवार को पांच जवान शहीद हो गए। इस दौरान उत्तराखंड के एक जवान भी शहीद हो गए।। जानकारी के अनुसार, जवान रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह, ग्राम कुनीगढ़, तहसील गैरसैंण ने शहादत दी है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, इनमें से एक जवान उत्तराखंड का रहने वाला है, जवान के घर में खबर मिलते ही कोहराम मच गया, पूरे गांव में लोग सकते में आ गए।
जानकारी के अनुसार, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए।
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी उसी ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं, जिसने 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर हमला किया था और 5 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से ही सेना और अर्धसैनिक बल लगातार इन आतंकियों की तलाश कर रहे थे, शुक्रवार सवेरे इन आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।