भारत-चीन सीमा पर शहीद हुुए उत्तराखंड के टीकम सिंह नेगी: सोमवार को शहादत का समाचार मिलने के बाद उनके गांव राजावाला में मातम का माहौल.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात रहे टीकम सिंह नेगी भारत-चीन सीमा पर शहीद हो गए.वे देहरादून जिले के सेलाकुई में राजा वाला क्षेत्र के रहने वाले थे।सोमवार को शहादत का समाचार मिलने के बाद उनके गांव राजावाला में मातम का माहौल है। हालांकि, उनकी शहादत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सोमवार को शहादत का समाचार मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। राजावाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के बेटे टीकम सिंह नेगी (34) आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट थे।

बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात थी। इसी दौरान सोमवार को उनकी शहादत की खबर आई। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।
शहीद टीकम सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे आएगा। वह वर्ष 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह वर्ष 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। वह अपने पीछे पिता, पत्नी और तीन साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *