मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क हादसा बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,19 घायल और दो की मौत।

SATISH  KUMAR for NEWS EXPRESS INDIA From MASURI

2 अप्रैल 2023 मसूरी देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस आइटीबीपी के निकट शेरगढ़ी में डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 19 लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई बस मसूरी से सवारियां लेकर देहरादून की ओर जा रही थी आइटीबीपी के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी मौके पर एसडीआरएफ आइटीबीपी उत्तराखंड पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर दून अस्पताल और उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार किया जा रहा है वही मामूली रुप से घायल लोगों को उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।वहीं जब फोन से मेसनिक लॉज बस स्टेण्ड जहाँ से बस चली थी बुकिंग क्लर्क से बात की गई तो उन्होनें बताया कि 29 टिकिट उनके द्वारा काटे गये थे इसका मतलब यह हुवा की ओर सवारी रास्ते से बैठी होंगी ।

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि घायलों को दून अस्पताल भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं साथ ही 18 लोगों को मामूली चोटे आई है उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
वही प्रत्यक्षदर्शी अली के अनुसार वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि बस में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उनका दिल दहल गया उन्होंने किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ घायलों की मदद की
मौके पर पहुंचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि इससे पूर्व भी परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए थे उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए और मसूरी देहरादून मार्ग पर नई बसों का संचालन किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *