ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के तीन शहरों हरिद्वार, कोटद्वार तथा रुद्रपुर के लिए सोमवार से सीधी बस सेवा शुरू.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के तीन शहरों हरिद्वार, कोटद्वार तथा रुद्रपुर के लिए सोमवार से सीधी बस सेवा शुरू हो गई। सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार के लिए रवाना किया गया।फ़िलहाल ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क से परी चौक होते हुए उत्तराखंड के तीन शहरों कोटद्वार, हरिद्वार तथा रुद्रपुर के लिए रोड़वेज बसों का परिचालन शुरू हो गया है।

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत बस सेवा शुरू करने के लिए समिति की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह का आभार व्यक्त किया। साथ ही परिवहन निगम के पदाधिकारियों से देहरादून, हल्द्वानी तथा रामनगर के लिए भी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया। जेपीएस रावत ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में रह रहे हजारों उत्तराखंड मूल के लोगों की यह एक बड़ी समस्या थी। जिसका समाधान दोनों अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निकाला गया है। इसके लिए समिति दोनों अधिकारियों का आभार प्रकट करती है।

इन बसों के परिचालन से न सिर्फ उत्तराखंड मूल के लोगों बल्कि समस्त ग्रेटर नोएडा वासियों को फायदा मिलेगा। क्योंकि हरिद्वार कुंभ स्नान हो या फिर चारधाम यात्रा के दर्शन, हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां से देवभूमि उत्तराखंड के लिए आवागमन करते हैं।

ग्रेटर नोएडा वासी विशेष रूप से उत्तराखंड मूल के लोग लम्बे समय से ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे थे। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रयासों से आज उनकी मांग पूरी हो गयी है। इस बस सेवा के शुरू हो जाने से यहाँ रह रहे हजारों लोगों को आवागमन में अत्यधिक सहूलियत हो जाएगी। साथ ही समय और पैसे की भी बचत होगी।

नोएडा के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह ने कहा कि आज ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के तीन शहरों के लिए जो सीधी बस सेवा शुरू हुई हैं। उसका श्रेय उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति को जाता है। यह समिति के प्रयासों का ही परिणाम है। शीघ्र ही उत्तराखंड के अन्य मार्गों के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा एनपी सिंह और उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत व एक्टिव सिटीज़न टीम के हरेन्द्र भाटी और आलोक सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *