दिल्ली से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल तक जाने के लिए नया रूट हुआ 4-लेन में तब्दील:तैयार होने के कगार पर .कुछ घंटों में दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच जाएंगे.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल तक जाने के लिए एक और नया सड़क तैयार होने के कगार पर है जिसके जरिए अब लोग महज कुछ घंटों में दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. 126 किलोमीटर का नया सेक्शन बनने के साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ता हुआ यह सड़क लोगों को बेहतर और आसान रास्ता देगा.

दिल्ली-मेरठ-पौड़ी हाईवे बनने की राह आसान हो गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब सवा दो हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह हाईवे बनने से बिजनौर व उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल जिला सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा। मेरठ से पौड़ी नेशनल हाईवे पर वर्ष 2020 में फोरलेन बनाने का काम शुरू किया गया था। इस पर तेजी से निर्माण काम चल रहा है। मेरठ से पौड़ी नेशनल हाइवे की दूरी करीब 126 किलोमीटर है। बिजनौर से बहसूमा तक सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण करीब 40 किलोमीटर का हाईवे निर्माण रुका हुआ था। बिजनौर से बहसुमा तक हाईवे निर्माण के लिए गडकरी ने धन स्वीकृति की जानकारी दी है।

नेशनल हाईवे 119 को फोरलेन का काम यूं तो काफी तेजी से चल रहा है, लेकिन बहसूमा से बिजनौर तक करीब 40 किलोमीटर के इस टुकड़े पर वन विभाग द्वारा एनओसी ने दिए जाने के कारण काम रुका हुआ था। इसी एनओसी के फेर में बिजनौर बैराज के पास गंगा नदी पर एक नए पुल का निर्माण भी अटका हुआ था, अब रास्ता भी साफ हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *