उत्तराखंड मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा का क्रम जारी: ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा का क्रम जारी है। बीते शुक्रवार को शुरू हुई वर्षा रविवार तक भी रुक-रुककर होती रही। हालांकि, दोपहर बाद आसमान से बादल छंटने लगे। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने से तापमान में कुछ इजाफा हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

बीते कुछ दिनों से बदला हुआ है मौसम

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। बीते शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बादल मंडराते रहे, हालांकि, वर्षा नहीं हुई। दोपहर बाद मौसम काफी हद तक खुल गया। जबकि, रात को आसमान में फिर बादल विकसित हो गए और आकाशीय बिजली चमकने लगी। उधर, कुमाऊं में चोटियों पर हल्की बर्फबारी और वर्षा का दौर बना रहा।

सरोवर नगरी नैनीताल में कई महीने बाद मूसलधार वर्षा देखने को मिली। जिससे शहर का जनजीवन प्रभावित रहा। अच्छी वर्षा से नाले उफान पर आ गए। साथ ही प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज हो गए है। शाम के समय आसमान से बादल हटे तो चटक धूप खिल गई।

हिमपात की आशंका

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर हिमपात की आशंका है। निचले इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *