सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जनपद में विकास के लिए 4884.21 लाख रुपये की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का आज चंपावत (Champawat) दौरे का दूसरा दिन हैं. सीएम धामी आज यहां बेहद अलग अंदाज में नजर आए. सीएम सुबह-सुबह मॉर्निक वॉक पर निकल गए, जहां वो चाय की दुकान पर चाय पीते हुए भी दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने यहां के कई लोगों बात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया. इसके बाद उन्होंने एक रैली की, वहीं कई विकास की योजनाओं का लोकार्पण किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद में विकास के लिए 4884.21 लाख रुपये की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा एवं सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक में भाग लिया एवं जिले के लिए तैयार की जा रही भावr योजनाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश जारी किए.

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने और पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. बैठक के बाद सीएम ने जिला कलेक्ट्रेट में आए स्थानीय लोगोंं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके बाद वो जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया और छात्रों का उत्साह वर्धन किया. इसके बाद सीएम धामी चंपावत के जीआईसी चौक पर पहुंचे और स्थानीय युवाओं द्वारा नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल हुए. जहां युवाओं बहुत गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत सत्कार किया.

स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सांसद अजय टम्टा के साथ चंपावत नगर में आभार रैली निकाली, इस रैली में स्थानीय युवाओं के साथ आम जनमानस ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. रैली के साथ सीएम चंपावत के गोरेलचोड़ मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित संभागीय निरीक्षक कार्यालय का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया.

सीएम धामी ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही क्षेत्र के लिए आगामी विकास योजनाओं की रूपरेखा पर एक खाका भी जनता के सामने रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *