पंजाब अमृतसर के अजनाला थाने पर अमृतपाल सिंह के करीबी साथी तूफान की गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया और अजनाला थाने को घेर लिया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पंजाब के अमृतसर में वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह अपने करीबी साथी तूफान की गिरफ्तारी के बाद  बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया. और अजनाला थाने को घेर लिया. अमृतपाल के समर्थक बहुत बड़ी संख्या में डंडे और तलवारों से लैस थे उन्होंने बैरिकेड तोड़कर थाने पर कब्जा कर लिया. अभी उनका धरना प्रदर्शन जारी है. क्योंकि वहां पर उस समय तक कोई बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे. थे इस मौके पर कुछ देर के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा . समर्थकों की तरफ से पत्थरबाजी भी की गई. ऐसा लगा जैसे कोई जंग शुरू हुई हो लेकिन पुलिस अमृतपाल के समर्थकों को रोक नहीं पाए। जबकि पुलिस वालों को ही बंधक बना दिया. ऐसे में पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था चरमरा गई.

गौरतलब है कि अमृतपाल खालीस्थान के समर्थक हैं अमृतपाल की तरफ से समर्थकों को 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। अमृतपाल सिंह आप तो नहीं पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया ।

अमृतपाल की तरफ से अजनाला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की गई । इसी थाने में अमृतपाल, उनके साथी तूफान सहित 5 अन्य और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अमृतपाल सिंह ने तूफान की गिरफ्तारी के बाद ही पंजाब पुलिस को धमकी दे दी थी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी तीखे तेवर दिखाते हुए हश्र इंदिरा गांधी की तरह करने वाली बात कही थी, लेकिन बीते कल ही उन्होंने इस पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि अमित शाह उन्हें मरवाना चाहते हैं, वाली बात कह दी। वहीं उन्होंने घोषणा की थी कि आज वह अजनाला में अपने समर्थकों के साथ धरना देने पहुंचेंगे।

अमृतपाल सिंह आप तो नहीं पहुंचे, लेकिन समर्थकों का जमावड़ा अजनाला पहुंचना शुरू हो गया है। भीड़ में पुलिस ने इस दौरान एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस उसे घसीट कर गाड़ी में बिठाने वाली थी तभी एसएसपी रूरल वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया।

युवक ने बताया कि वह अमृतपाल सिंह के आह्वान पर यहां पहुंचा था। उसकी तरफ से कोई हरकत भी नहीं की गई, जिसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार करने की कोशिश की।

अमृतपाल ने पंजाब के युवाओं को अधिक से अधिक अजनाला पहुंचने का न्योता दिया है। पुलिस का अनुमान है कि 1 हजार से अधिक लोग इस प्रदर्शन में पहुंच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने वहां 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को संभाला जा सके।

क्या था मामला
कुछ दिन पहले 15 फरवरी की रात अजनाला में पहुंचे चमकौर साहिब के बरिंदर सिंह को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। जंडियाला गुरु के पास मोटर पर, जहां अमृतपाल सिंह भी मौजूद था, पर बरिंदर सिंह के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत पर अमृतपाल व उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *