किसान यूनियन की हुंकार, हरिद्वार में धरने पर बैठे किसानों की समस्या का शीघ्र हो समाधान.

Sonu bhartvaj for NEWS EXPRESS INDIA शुक्रवार को हरिद्वार के सिंह द्वार के पास किसान यूनियन के पिछले कुछ दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को सहयोग करने के  लिए किसान यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी के लोग और अन्य जिलों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी हरिद्वार पहुंचे.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी वीर सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री तेजेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सचिव राजू चौधरी प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार राणा, मंडल सचिव शमशाद अली ,प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि चौधरी, मंडल अध्यक्ष विनय राठौर और सहारनपुर से आए जिला अध्यक्ष अमित राणा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि पर शासन प्रशासन से और उत्तराखंड सरकार से धरने पर बैठे लोगों की मांगों के समाधान के लिए कहा सरकार जल्द से जल्द अपना कोई अधिकारी भेज कर धरने पर बैठे किसानों की समस्या का समाधान करें. नहीं तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन और बड़ी संख्या में हो जाएगा. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी वीर सिंह चौहान ने कहा कि किसान देश के लिए  अन्न  पैदा करता है पिछले दिनों  कोरोना काल से पहले जब भारत में मंदी का दौर चला था उस वक्त किसानों के कारण मंदी का भारत पर कोई असर नहीं हुआ इसलिए किसानों की समस्या का हल होना सर्वोपरि है. सरकार को जल्द से जल्द इस और ध्यान देना चाहिए. और  मंडल अध्यक्ष  विनय राठौर ने कहा कि किसान हमारे देश की शान है तभी किसान है सरकार को खेत में काम करने वाले अन्नदाता की समस्याओं को सबसे पहले सुनना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अंकित चौहान जिला अध्यक्ष हरिद्वार जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनकी समस्याओं को सुनने समझने के लिए और समाधान निकालने के लिए शासन प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है यह कारण है कि प्रदेश के लोगों को भी इकट्ठा होना पड़ा.

किसान यूनियन हरिद्वार द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन के निम्नलिखित बिंदुवार

बिंदु 1, जिला हरिद्वार में अवैध खनन के संबंध में

बिंदु 2, जिला हरिद्वार में सरकारी गुल पर अतिक्रमण एवं क्षतिग्रस्त कब्जा मुक्त कराने के संबंध में

बिंदु 3, कुंभ नगरी/तीर्थ नगरी हरिद्वार में शराब के ठेकों को हाईवे/आबादी क्षेत्र से 220 मीटर दूर करने एवं नशा मुक्त करने के संबंध में

बिंदु 4, नए शस्त्र लाइसेंस जारी होने में विलंब के संबंध में

बिंदु 5, हरे भरे बागों एवं कृषि योग्य भूमि को नष्ट करने व अवैध कॉलोनियों के संबंध में

बिंदु 6, किसानों का गन्ना पेमेंट समय पर ना होने के संबंध में

बिंदु 7, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के संबंध में

बिंदु 8, जगदीशपुर चौकी के समीप सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के संबंध में

बिंदु 9, राशन डीलरों के द्वारा कुछ लाभार्थियों को राशन न दिए जाने के संबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *