विवादों में आई पठान फिल्म का विरोध के चलते रुद्रपुर में पठान फिल्म पुलिस के पहरे में प्रदर्शित की गई।

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

रुद्रपुर में पठान फिल्म पुलिस के पहरे में प्रदर्शित की गई। नैनीताल रोड पर स्थित पर वेव सिनेमा के बाहर दो थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में फिल्म के 19 शो चले।

रिलीज से पहले विवादों में आई पठान फिल्म का विरोध देशभर में हो रहा है। रुद्रपुर में भी मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित वेव सिनेमा और चावला सिनेमा के सामने प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पोस्टर भी फाड़े थे।

बुधवार को काशीपुर रोड स्थित रेव मल्टीप्लेक्स, चावला सिनेमा और नैनीताल रोड पर स्थित वेव सिनेमा के बाहर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात हो गया था। इधर दर्शक भी पुलिस की मौजूदगी में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे। वेव सिनेमा में 40 प्रतिशत टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई।
वेेव सिनेमा के प्रबंधक निशांत राणा ने बताया कि पहले दिन करीब 1400 दर्शकों ने पठान फिल्म देखी। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कार्रवाई होगी।

किच्छा में फिल्म के पोस्टर फाड़ने वाले 17 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए
किच्छा/बाजपुर। पठान फिल्म का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टर फाड़ दिए और नारेबाजी की। सिनेमा हॉल स्वामी कमल खुराना की सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस 17 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। वहां सीओ और कोतवाल के समझाने के बाद जब प्रदर्शनकारी मान गए तो उन्हें छोड़ दिया।

हिरासत में लिए गए लोगों में बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव, विहिप के राजेंद्र सिंह, राजीव सक्सेना, हितेंद्र सिंह, युवराज सिंह, राजेश कुमार, शेर सिंह, प्रशांत मंडल, गोपू, सोनू वर्मा, किशोर राठौर, सुनील कुमार, सुभाष गंगवार, सर्वेश आदि थे।
इधर बाजपुर में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पठान फिल्म का विरोध किया। विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सौंपा। मठ मंदिर के प्रांतीय सह प्रमुख महंत विकास पवार, विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में रामपुर रोड स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *