देश में पल-पल मौसम में बदलाव। कुछ राज्य में जहां बारिश की चेतावनी। वहीं कई राज्य में कड़ाके की धूप।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देश में पल-पल मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कुछ राज्य में जहां बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कई राज्य में कड़ाके की धूप देखने को मिलेगी। हालांकि शाम में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा सात राज्यों में आसमान में बादल छाए रहेंगे पर्वतों पर बर्फबारी बढ़ेगी। हिमपात की संभावना के बीच पर्वतीय राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड  बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश सहित कई इलाकों में 15 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि शीतलहर और गोल्डविप की चेतावनी के बीच में घने कोहरे का अलर्ट भी जताया गया है। पूर्वी राज्यों में आवागमन सेवा बाधित रहेगी। पूर्वी राज्य में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पुणे और नासिक में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है।

जोशीमठ में एक तरफ जहां जमीन कि दरारे घर आने का खतरा बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की भी संभावना तेज हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज जोशीमठ में बारिश और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण दरारें और अधिक गहरी हो सकती है। इसके साथ ही घने बादल के बीच बर्फबारी और कोल्ड वेव का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तराखंड के कई हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 14 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया गया है। ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होती रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 15 जनवरी तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी हालांकि शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मंगलवार को दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर के बीच विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है। आवागमन सेवा बाधित रहेगी। दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शीतलहर से राहत के आसार जताए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में लखनऊ में लगातार शीत लहर का प्रकोप बढ़ रहा है। भयंकर ठंड के बीच लोगों के सहारे बने हुए हैं घने कोहरे के बीच आज विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई है। 50 मीटर की विजिबिलिटी के बीच 15 जनवरी तक हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *