डाकपत्थर से देहरादून जा रही बस हरबर्टपुर में घने कोहरे के चलते हादसे का शिकार.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

घने कोहरे की वजह से प्रदेश में जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। ऐसे में आप भी वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।घने कोहरे और धुंध के कारण हुए हादसों में देहरादून में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

सोमवार को डाकपत्थर से देहरादून जा रही बस हरबर्टपुर में घने कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गई। बेकाबू बस डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से जा टकराई। इससे बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर समेत दो लोग घायल भी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त बस में करीब 16 लोग सवार थे, जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस डाकपत्थर से देहरादून के लिए निकली थी। करीब साढ़े 6 बजे हरबर्टपुर में घना कोहरा छाया हुआ था। इससे सड़क साफ नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान रोडवेज की बस भी देहरादून की ओर जा रही थी।

बस के चालक ने रोडवेज की बस को ओवरटेक किया और बस आगे निकल गई, लेकिन घने कोहरे में बस चालक को डिवाइडर और खंभा नजर नहीं आया। जिस वजह से तेज रफ्तार बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर खंभे से भिड़ गई। इससे बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये।

हादसे में बस चालक अशोक कुमार शर्मा उम्र 56 साल पुत्र हंसराज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वह डाकपत्थर के रहने वाले थे, जबकि बस कंडक्टर अनस पुत्र ताहिर निवासी सहसपुर और रमेश कुमार निवासी पुरोला को गंभीर चोट आई। मौके पर जुटी भीड़ और पुलिस ने घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बस में 16 लोग सवार थे, जो कि सुरक्षित हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है,

प्रेमनगर स्थित बाला सुंदरी मंदिर के निकट धुंध के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। धुंध के कारण कार पेड़ से टकरा गई

एसएसआइ प्रेमनगर प्रवीण पुंडीर ने बताया कि बिरसनी सहसपुर निवासी अमर सिंह व उनका बेटा रविंदर सिंह और कोटडा कल्याणपुर विकासनगर निवासी हरेंद्र और होरावाला सहसपुर निवासी सुजाता एम्स में चेकअप करवाने के लिए जा रहे थे। धुंध के कारण बाला सुंदर मंदिर के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे अमर सिंह और हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि पिछली सीट पर बैठे सुजाता और रविन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *