गुरुद्वारा होशियारपुर साहिब गढ़ी मयचक में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल ने निर्मित हॉल का लोकार्पण किया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

गुरुद्वारा होशियारपुर साहिब गढ़ी मयचक में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेम चंद ने अग्रवाल  पांच लाख की विधायक निधि से निर्मित हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान शबद कीर्तन, गुरुवाणी और लंगर के कार्यक्रम हुए।

गढ़ी मयचक स्थित गुरुद्वारे में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल पहुंचे। सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। इस मौके पर सिख समाज की ओर से मंत्री डॉ अग्रवाल को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने रागी जत्थों द्वारा गुरुवाणी और शबद कीर्तन का पाठ किया गया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे। इसके अलावा वह एक दार्शनिक, कवि और महान योद्धा थे। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने खालसा नामक सिख योद्धा समुदाय की स्थापना की। जिसे सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में चिह्नित किया। उन्होंने पाँच लेखों को पाँच ककार के रूप में प्रसिद्ध भी पेश किया और हर समय पहनने के लिए खालसा सिखों को आज्ञा दी।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने आज, सिख समुदाय गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिन मनाता है और सिख समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पिता गुरू गोविंद सिंह की प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी।

इस मौके पर गुरूद्वारा कमेटी अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह, प्रतिपाल सिंह, रणप्रीत सिंह, बरियाम सिंह, त्रिलोक सिंह, गुरूबख्श सिंह, रमन रांगड़, लक्ष्मण सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमल कुमार, गौरव कंडियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *