अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्टरी में रविवार की सुबह आग लग गई। अंकिता हत्याकांड के बाद ही फैक्टरी और रिजॉर्ट सील कर दिया गया था।

Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की फैक्टरी में आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग। वहीं वंनत्रा रिजॉर्ट और फैक्टरी के बाहर पहले से पीएसी तैनात थी।

रविवार सुबह पुलकित आर्य की फैक्टरी में आग लगने की खबर फैलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए टीम जुटी हुई है। अंकिता हत्याकांड के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और फैक्टरी दोनों को सील कर दिया गया था।  इसके बाद से ही यहां पीएसी तैनात की गई थी। पुलकित आर्य की यह फैक्टरी ऋषिकेश से करीब 25-26 किलोमीटर दूर है। जहां संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने की घटना सामने आई है।

पुलकित आर्य की स्वदेशी ऑर्गेनिक फैक्टरी के बाहर तैनात पीएसी जवानों ने लगभग 9:30 बजे फैक्टरी के पहले तल से आग और धुआं उठते हुए देखा। सूचना मिलने परलक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं और थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।एक निजी इलेक्ट्रीशियन से पुलिस ने इनवर्टर बैटरी का सप्लाई का तार कटवाया। लगभग सुबह 11:06 बजे बड़ा दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और वहां पर आग बुझाना शुरू किया।दोपहर 1.47 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सबूतों को मिटाने के लिए ये आग जानबूझकर लगाई गई है? सोशल मीडिया पर लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कसे फैक्ट्री में आग लग गई?रिसॉर्ट और परिसर से हत्‍याकांड के साक्ष्‍य नष्‍ट करने को लेकर घटनाक्रम के दिन से ही अंगुली उठ रही हैं, ऐसे में कैंडी फैक्‍ट्री अग्निकांड को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *