रुद्रपुर कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने से मुखर्जीनगर, जगतपुरा और भूतबंगला जैसे निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने से मुखर्जीनगर, जगतपुरा और भूतबंगला जैसे निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया है। घरों व सड़कों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कल्याणी नदी के पास बसे लोगों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

चार दिनों से तराई में लगातार हो रही बारिश के चलते कल्याणी, बैगुल नदी के निकट बसे लोगों में दहशत का माहौल है। भूतबंगला में करीब 10 घरों में पांच फीट तक पानी भर गया है। गली में जलभराव होने से लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। मुखर्जीनगर की कई सड़कों पर जलभराव होने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जगतपुरा के निचले इलाके में भी लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है। भदईपुरा के सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि भदईपुरा में जलभराव नहीं हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने बताया कि फिलहाल कल्याणी समेत अन्य नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं।
काशीपुर में सर्वाधिक और गदरपुर में सबसे कम हुई बारिश
रुद्रपुर में 68 एमएम
काशीपुर में 80 एमएम
जसपुर में 43 एमएम
बाजपुर में 48 एमएम
गदरपुर में 39 एमएम
किच्छा में 56 एमएम
सितारगंज में 75 एमएम
खटीमा में 73 एमएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *