Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
तीन अक्टूबर के लिए तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। आज सरकारी कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
वहीं सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। सीएनजी की कीमतों में तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाकर उपभोक्ताओं को राहत दी है।
देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर मिल रहा था जो कि अब 95 रुपये 28 पैसा प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा था जो कि अब 90 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
भारत पेट्रोलियम – 90.45कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटे
अब कॉमर्शियल सिलिंडर 1902.50 रुपये के हिसाब से मिलेगा। जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 32.50 रुपये घटाया गया है। पहले कॉमर्शियल सिलिंडर 1935 रुपये के हिसाब से मिल रहा था। जबकि घरेलू सिलिंडर में बदलाव न होने के चलते सिलिंडर 1072 रुपये के हिसाब से मिलेगा।
दून में सीएनजी की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी होने से अब सीएनजी 94 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। पेट्रोल पंप संचालक कुणाल सेठी ने बताया डेढ़ माह बाद सीएनजी की कीतम में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले सीएनजी 91 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही थी। टैक्स वसूलती हैं राज्य सरकारें
केंद्र सरकार के अलावा राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं। उत्तराखंड में राज्य सरकार तेल के मूल्य पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो अधिक हो, के अनुसार से वैट (VAT) की दर निर्धारित करती है।