Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही T20 सीरीज का गुवाहाटी में खेला गया टी20 मैच 16 रन से जीत लिया. और इस प्रकार सीरीज अपने नाम की भारत में 3 में से दो मैच जीत ली हैं भारत 2-0 से आगे है. पिछले मैच में मेहमानों को आठ विकेट से मात देने के बाद टीम रोहित तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. जीत के साथ भारत 2-0 की अजेय बढ़त पर है. मतलब सीरीज जीत उसने सुनिश्चित कर ली और बस यहां से स्कोरलाइन तय होनी है, जो इंदौर में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मुकाबले से तय हो जाएगी कि भारत मेहमानों का 3-0 से सफाया कर पाता है या नहीं. कुछ दिन पहले ही टीम रोहित ने कंगारुओं को 2-1 से मात दी थी. गुवाहाटी में भारत से मिले विशाल 238 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब दूसरा ओवर खत्म होने से पहले ही उसे दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कप्तान बवुमा और रोसोव दोनोें ही खाता नहीं खोल सके.
ऐसे झटकों से कोई भी टीम मानसिक रूप से टूट जाती, लेकिन विकेटकीपर डिकॉक (नाबाद 69 रन, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और डेविड मिलर (नाबाद 106 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) ने मिलकर दिखाया कि यह दक्षिण अफ्रीकी टीम वैसी नहीं है, जैसी पिछले मैच में दिखायी पड़ी थी. पिछले कई मैचों में फ्लॉप रहे मिलर ने फॉर्म में वापसी के लिए बिल्कुल सही मैच चुना. वह भले ही दक्षिण अफ्रीका को मैच नहीं जिता सके, लेकिन उन्होंने दिल जरूर जीता. किलर मिलर के नाम से मशहूर मिलर ने प्रचंड शॉट लगाए, लेकिन स्कोर इतना ज्यादा बड़ा था भारत का कि मेहमान टीम जीत से 17 रन दूर रह गयी. कोटे के 20 ओवरो में दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी. केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.