अगर आपके घर में भी किचन के सामने है बेडरूम, तो इस तरीके से दूर करें वास्तु दोष.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

वास्तु शास्त्र एक भारतीय परंपरा है। जिसके अनुसार दिशाओं को ध्यान में रखकर घर का नक्शा बनाने से सभी दिशाओं में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। जिसकी वजह से घर का वातावरण हमेशा खुशहाल बना रहता है। वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर घर को सजाने-संवारने से घर में निगेटिव एनर्जी का वास नहीं होता है।

वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट मनीषा कौशिक के अनुसार कभी भी घर में किचन के सामने बेडरूम कभी नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर में वास्तु दोष जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। अगर आपके घर में बेडरूम और किचन दोनों एक दूसरे के विपरीत है तो ऐसे में इस प्रकार के वास्तु दोष को दूर करने के लिए किचन में एक दरवाजे का होना बेहद जरूरी है। किचन में काम करते वक्त और काम खत्म होने के बाद दरवाजे को बंद करके रखें।

यदि आपका किचन बहुत छोटा है और ऐसे में दरवाजा लगाना आपके लिए संभव नहीं है तो ऐसे में आप अपने बेडरूम का दरवाजा बंद करके रख सकते हैं।

अगर आप बेडरूम का दरवाजा भी बंद करके नहीं रखना चाहते तो ऐसे में किचन और बेडरूम को जोड़ने वाली छत की सीलिंग में एक विंड चाइम्स लटकाएं। विंड चाइम्स अधिक भारी ना हो। उस पर डॉल्फिन या दिल की जैसी बड़ी आकृतियां न बनी हों। विंड चाइम्स खरीदने से पहले देख लें कि उसमें लगे सभी चाइम्स सम संख्याओं में हो उदाहरण के लिए 6 या 8। सम संख्या वाले विंड चाइम्स छत की सीलिंग में लटकाने से वास्तु दोष दूर होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *