देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर में दिल्ली-यमुनोत्री रोड पर गुजरात की एक बस में आग लगी।बस पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर में दिल्ली-यमुनोत्री रोड पर गुजरात की एक बस में आग लगी। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

देहरादून जनपद के कटापत्थर में गुजरात के यात्रियों की बस में आग लग गई, जिसकी वजह से बस पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई। बताया गया कि शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जल कर राख हो गया। इस संबंध में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाईं ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रहा। सभी गुजरात के यात्री चार धाम यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान बस में आग लगी।

गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शार्ट सर्किट से लगी आग को पुलिस और फायर सर्विस की ओर से समय पर काबू पाया गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

बस में कुल 28 लोग (21 यात्री गुजरात यात्री, दो टूर गाइड, चार कुकिंग स्टाफ और एक बस चालक ) सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *