देहरादून के कई स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का छापा: कार्रवाई करते हुए 10-10 हज़ार रुपए का चालान किया गया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को राजपुर और सहस्त्रधारा पर चेकिंग के दौरान 3 स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलीं. एसएसपी द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के खिलाफ आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस क्रम में गुरुवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम देहरादून द्वारा राजपुर रोड और सहस्त्रधारा रोड में आकस्मिक चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान 3 स्पा संचालकों द्वारा अनियमितताएं बरता जाना पाया गया. संचालकों द्वारा किसी भी ग्राहकों की आईडी और पूरी डिटेल अंकित नहीं की जा रही थी. साथ ही ना ही स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराया गया है. अन्य कई कमियां भी चेकिंग के दौरान पाई गईं.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा शहर के सभी स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में टीम द्वारा कई स्पा संचालकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10-10 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया. संचालक द्वारा बरती गई अनियमितताओं के संबंध में निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *