वन विभाग की टीम ने 15 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया।

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

हल्द्वानी 15 फ़िट का अजगर सांप देखकर गांव वाले दहशत में आ गए। मामला चोरगलिया इलाके का है। यहां सिंचाई नहर में विशालकाय अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन क्षेत्रधिकारी को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 15 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।

वन क्षेत्राधिकारी नंधौर सुनील शर्मा को मिली सूचना के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उपप्रभागीय वनाधिकार नंधौर के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर, हल्द्वानी वन प्रभाग सुनील शर्मा के द्वारा स्वयं स्नैक रेस्क्यू टीम के साथ एक 15 (पन्द्रह) फिट के अजगर का रेस्क्यू किया गया। उनके साथ टीम में प्रेम मसीह, यश पाल सिंह गौनिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *