सोनाली से 2019 में हुई सुधीर सांगवान की मुलाकात: सोनाली के पैसों की चकाचौंध देख सुधीर अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर सोनाली के साथ रहने लगा.पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोवा पुलिस की जांच में एक-एक करके मौत के सारे राज बाहर आ रहे हैं, सोनाली को ड्रग्स देने से लेकर अस्पताल ले जानें तक सभी जगहों पर सोनाली के साथ एक ही शख्स नजर आया वो है सुधीर सांगवान. इन सबके बाद एक सवाल है जो सबके जहन में रहा है कि आखिर सुधीर कौन है और वो सोनाली फोगाट के साथ हर वक्त क्यों मौजूद था.

सोनाली से 2019 में हुई सुधीर की मुलाकात
सोनाली फोगाट के पति की मौत के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान सुधीर सांगवान की पहली बार सोनाली से मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात गागडवास के एक व्यक्ति के द्वारा कराई गई थी, जिसमें सोनाली को कहा गया कि सुधीर की फिल्मी कलाकारों से पहचान है.

चुनाव के दौरान बढ़ी नजदीकियां
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली ने आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा था, इस दौरान सुधीर हर वक्त सोनाली के साथ नजर आया. चुनाव में गाड़ियों की व्यवस्था से लेकर कैंपेन और सभी चीजों का इंतजाम सुधीर ही करता था.

परिवार से किया दूर
सुधीर के संपर्क में आने के बाद से ही सोनाली की परिवार से दूरियां बढ़ने लगी थी, सोनाली के ज्यादातर फोन सुधीर ही उठाता था और कई बार परिवार के लोगों को सोमाली से बात नहीं करने देता था. सोनाली का  ATM कार्ड भी सुधीर ही रखता था.

कौन है सुधीर सांगवान
सुधीर सांगवान सोनीपत के नूरनखेड़ा गांव का रहने वाला है. वो खुद को वकील बताता है. सुधीर की पत्नी टीचर है और उसके 3 बच्चे भी हैं. सोनाली से मिलने के बाद सुधीर अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों से अलग सोनाली के साथ ही रहता था.

नौकर-चाकर से लेकर ड्राइवर तक सब सुधीर की पसंद
सोनाली और सुधीर के रिश्ते का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोनाली के घर के नौकर से लेकर कार के ड्राइवर तक सब सुधीर के पसंद के थे. सोनाली की कार में ड्राइवर के साथ वो खुद भी रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *