श्यामपुर में नकली नोट छाप कर बाजार में दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन इंजीनियरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

श्यामपुर में नकली नोट छाप कर बाजार में दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन इंजीनियरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।ठग गुमानीवाला की एक दुकान पर नकली नोट चलाते हुए पकड़े गए। आरोपी प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापकर दुकानों से सामान की खरीदारी करते थे।

सोमवार को गुमानीवाला निवासी चंद्रमोहन पांडेय ने नकली नोटों से सामान खरीदने के मामले में श्यामपुर चौकी में तहरीर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक दो हजार का नकली नोट देकर उसकी दुकान से सामान खरीदकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाम को ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना मंडी मोहल्ला माता गढ़ निवासी आरोपी नीरज को गुमानीवाला में जंगलात चौकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया वह सुनील और रोशन जोशी तीनों दोस्त हैं। बताया तीनों ने बीटेक कर रखा है और बेरोजगार हैं। सभी दोस्त रोशन जोशी के देहरादून पटेलनगर स्थित निरंजनपुर वसुंधरा विहार के लेन नंबर दो मकान में रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *