हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम बच्ची का गल्ला रेतकर हत्या: हत्या की आशंका सौतेले पिता पर.

Rajender  Singh for NEWS EXPRESS INDIA

हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र के खालाटीरा मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक किसान ने अपने गन्ने के खेत में बच्ची का शव देखा तो उसके होश उड़ गए। किसान खेत में गन्ना बांधने गया था। किसान ने राहगीरों को सूचना दी और भीड़ जुट गई। बच्ची के गले पर धारदार हथियार का निशान था। जबकि घटना स्थल से ब्लेड, दो मोबाइल फोन, जूते और शर्ट मिली।

सूचना पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल घटनास्थल पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना कर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटाए।

हत्या करीब 24 घंटे पहले की गई थी। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से बच्ची की शिनाख्त कराई। कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल के आसपास एक घायल व्यक्ति को देखा था। पुलिस ने मृतक बच्ची की फोटो के आधार पर उसकी पहचान कराने के लिए आसपास लोगों से पूछताछ की।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक छानबीन में कुछ लोगों ने बताया कि मृतक बच्ची बागपत के टिकरी गांव निवासी कुलदीप के साथ रहती थी। कुलदीप सिडकुल में गाड़ी चलाता है। कुलदीप सिडकुल में ही फैक्टरी में काम करने वाली बिजनौर निवासी शबाना के साथ चार सालों से रहता है। दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन लिव-इन रिलेशनशिप में दंपती की तरह रहते हैं। बच्ची भी उन्हीं की है।

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने शबाना से संपर्क किया। शबाना ने बताया कि उसका कुलदीप से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने घर बिजनौर आ गई, जबकि उसकी बच्ची कुलदीप के साथ ही थी।

एसपी सिटी ने बताया कि शबाना ने आशंका जताई है कि कुलदीप ही उसकी बच्ची की हत्या कर सकता है। कुलदीप अभी फरार है, इसलिए पुलिस प्रारंभिक जांच में कुलदीप को आरोपी मानकर उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *