Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर जिले में पिछले सात माह में हुए 251 सड़क हादसों में 153 लोगों की जान चली गई और 178 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह वाहनों की ओवरस्पीड बता रही है।
रुद्रपुर शहर में ही पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो रहे हैं तो कुछ की जान चली जा रही है। बीते बुधवार को काशीपुर मार्ग पर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई थी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं यातायात पुलिस कर्मियों की लापरवाही भी है। पुलिस का ध्यान सिर्फ चालान काटने पर सीमित है जबकि शहर में नाबालिग खुलेआम दोपहिया वाहनों पर फर्राटा भर रहे हैं। नाबालिग बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे हैं।
यातायात पुलिस पिछले छह माह में ही ओवरस्पीड के करीब 900 चालान कर चुकी है। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि करीब 50 प्रतिशत हादसे ओवरस्पीड के कारण हो रहे हैं। इस संबंध में एसपी यातायात अभय सिंह का कहना है कि बरसात का मौसम है, ऐसे में लोग यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रिपल ‘ओ’ का करे पालन
रुद्रपुर। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ट्रिपल ‘ओ’ यानी ओवरलोड, ओवरस्पीड व ओवरटेक है। यदि वाहन चलाते समय चालक ट्रिपल ‘ओ’ के नियमों का पालन करें तो काफी हद तक खुद व साथी को सुरक्षित रख सकते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं के पीछे अवैध खनन भी बड़ी वजह है। अवैध खनन से लदे ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं को दावत देे रहे हैं। फिर भी पुलिस प्रशासन इन वाहनों पर नकेल कसने को तैयार नजर नहीं आ रहा है।
जिले में सात महीने हुए सड़क दुर्घटनाएं
माह दुर्घटनाएं घायल मौत
मार्च -46 -36 -34
जनवरी 35 18 25
फरवरी- 26-24 -13
अप्रैल- 40-29-20
मई-38 – 22-24
जून – 27- 22-15
जुलाई- 39-27- 22