जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में शहर की विभिन्न दुकानों की जांच: ओवर रेटिंग पाई गई: शराब की चार दुकानों पर डेढ़ लाख का जुर्माना.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

जिलाधिकारी पद से डा.आर राजेश कुमार के स्थानांतरण के बाद शराब कारोबारी राहत में थे। उन्हें लग रहा था कि अब उन्हें ओवर रेटिंग की छूट मिल जाएगी। हालांकि, नई जिलाधिकारी सोनिका ने इस भ्रम को तोड़ते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए 1.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के नेतृत्व में शहर की विभिन्न दुकानों की जांच की गई। चकराता रोड पर किशननगर चौक स्थित दुकान में शराब की बोतल पर 10 रुपये अधिक की वसूली पाई गई। वहीं, प्रेमनगर स्थित देशी शराब की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। दोनों दुकानों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।प्रेमनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब.

इसके अलावा जांच में प्रेमनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब मिली। साथ ही दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी और ओवर रेटिंग न करने का फ्लैक्स भी नहीं टंगा मिला। जिस पर दुकान पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

वहीं, डांडा लखौंड स्थित दुकान में स्टाक रजिस्टर अपडेट नहीं मिला और बिलिंग मशीन उपलब्ध नहीं थी। यहां से भी ओवर रेटिंग न करने संबंधी फ्लैक्स हटा दया गया था। लिहाजा, दुकान पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि शराब की ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मनमानी करने वाले शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *