VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी में एनएचएम डायरेक्टर डाक्टर आर राजेश कुमार ने कुछ सलाह दी हैं।
जिसके तहत अब सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के लिए कहा गया है। वहीं जिलाधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। फ्लू और सांस की शिकायत वालों के टेस्ट किए जाने की सलाह भी दी गई है। वैक्सिनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन, मास्क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करने की जागरुकता बढ़ाई जाए। आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिष्चित की जाए। कोरोना के हल्के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जाए। किसी जगह ज्यादा लोगों में बुखार फैल रहा तो उनकी तुरंत कोरोना जांच की जाए।
संक्रमण दर में भी दिनोंदिन हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले मिले हैं। वहीं संक्रमण दर में भी दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। देहरादून में सबसे ज्यादा 94 लोग संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात ये है कि दून में संक्रमण दर 23 प्रतिशत रही है।
इस साल कोरोना संक्रमित 286 मरीजों की मौत
राज्य में इस साल कोरोना के 95950 मामले आए हैं। वहीं 91113 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 733 सक्रिय मामले हैं। इस साल कोरोना संक्रमित 286 मरीजों की मौत भी हुई है।
राज्य में कोरोना के 1140 मामले सक्रिय
वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1140 सक्रिय मामले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 733 सक्रिय मामले देहरादून में हैं। नैनीताल में 195, हरिद्वार में 59, उत्तरकाशी में 27, अल्मोड़ा में 33, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर में 26 व रुद्रप्रयाग में 14-14, टिहरी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 11, चमोली में दस और चंपावत में पांच मामले सक्रिय हैं।