गोवा में सियासी उठापटक: उत्‍तराखंड में भी कांग्रेस को झटका: दो नेताओं ने की पार्टी छोड़ने की घोषणा.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी उठापटक चल रही है। यहां कांग्रेस में बगावत की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। वहीं उत्‍तराखंड में भी कांग्रेस को झटका लगा है।

उत्‍तराखंड कांग्रेस पार्टी से 40 वर्षों से जुड़े व प्रदेश प्रवक्ता रह चुके डा आरपी रतूड़ी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। सोमवार की सुबह उन्‍होंने यह घोषणा की। वहीं इसके कुछ देर बाद ही महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने भी पद से त्यागपत्र दे दिया।

दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी दी। दोनों ही पार्टी के निष्ठावान व जुझारू नेता माने जाते रहे हैं। वहीं उनके पार्टी छोड़ने के पीछे कांग्रेस में चल रही खींचतान और अंतर्कलह कारण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री से सहकारिता व स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्ती की जांच की मांग

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग में भर्ती व अन्य घोटालों का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है की इन प्रकरणों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों से कराई जाए।

रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि उनकी अध्यक्षता वाले कार्यकाल में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।

इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से न करते हुए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से की गई, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह जांच का स्वागत करते हैं। उन्होंने भी राज्य के सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और उच्च शिक्षा में हुए घोटालों पर निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिस पर अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इन सभी घोटालों की जांच की जाए। ऐसा न होने पर वह मुख्यमंत्री आवास के सम्मुख धरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *