उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करना अब नहीं होगा आसान: मंत्री के मुताबिक राज्य के विकास के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी लाभ हो.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा से परिवहन निगम का  राज्य में चलने वाली बसों में धनाढ्य यानी अमीर लोग भी सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. परिवहन विभाग की मानें तो कई रूटों पर मुफ्त यात्रियों को सफर कराने के नियम के कारण बसों का तेल खर्च भी निकालना मुश्किल हो जाता है.

हालत यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा सुविधा की योजना का लाभ कई ऐसे नागरिक भी उठा रहे हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए राज्य परिवहन विभाग रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने वालों पर नकेल कसने की योजना बना रहा है. राज्य के परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने कहा है कि सरकार इस संबंध में विचार कर रही है.

दरअसल, राज्‍य में योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों के विरुद्ध सरकार सख्‍ती के मूड में आ गई है. पहले खादयान्न विभाग और अब परिवहन विभाग भी निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के मानकों में कड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. अब बसों में मुफ्त यात्रा मात्र गरीब परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगी. इसके लिए परिवहन मंत्री ने सचिव को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *