भीषण गर्मी में रुद्रपुर जिला अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज और तीमारदार में दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

भीषण गर्मी में रुद्रपुर (Rudrapur) जिला अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज और तीमारदार में दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गए. हल्ला मचाने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में पानी की व्यवस्था करवाई गई. जिस पर तीमारदारों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में वाटर कूलर लगे हैं.

क्या है मामला?
बुधवार को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में सूखे पड़े वाटर कूलर देख मरीजों और तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में मरीजों के साथ ही तीमारदारों के लिए पानी न होने पर हा-हा कार मच गया. जब तीमारदारों को जिला अस्पताल पूरा घूमने के बाद भी पानी नहीं मिला तो वह एकत्रित होकर सभी प्रमुख अधीक्षक डा. देवेंद्र पंचपाल के पास पहुंच गए, वहां जमकर हंगामा काटा. लोगों का कहना था कि इतने बड़े जिला अस्पताल में पानी नहीं है, मरीज परेशान हैं. एक तीमारदार का तो यहां तक कह दिया कि पिछले कई दिनों से पानी के लिए परेशान है.

क्या बोले डॉक्टर?
तीमारदारों ने आरोप लगाया कि जिस किसी से पूछा जाए तो कोई जवाब नहीं देता. अस्पताल में पानी की किल्लत होने का मामला प्रकाश में आया तो डा. देवेंद्र पंचपाल इस समस्या से अंजान बने हैं. बाद में उन्हें जानकारी मिली, तो उन्होंने कहा कि बिजली का फाल्ट हो जाने के कारण मोटर नहीं चल पा रही है. जिसके कारण पानी की सप्लाई बंद होने से दिक्कत हुई. डा. पंचपाल के निर्देश के बाद जनरेटर चला कर टैंक भरने की व्यवस्था करवाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *