युवक के पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से करा दें। नहीं तो उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो पूरे भारत में वायरल कर देंगे।

Gaurav  Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

आजकल अपनी बात को जबरदस्ती मानने के लिए दूसरे को मजबूर करने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति वाले बहुत से लोग ब्लैक मेलिंग करने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.  शादी विवाह तभी सफल हो सकते हैं. इसके लिए दोनों ही पक्ष सहमत होने चाहिए. किसी भी तरह की जबरदस्ती अपराध को जन्म देती है.

हिसार के अग्रोहा थाना क्षेत्र निवासी 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की आपत्तिजनक फोटो उसके जन्मदिन पर ही एक युवक ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर लगाकर वायरल कर दी। साथ ही युवती पर शादी के लिए भी दबाव बनाया। शादी न करने पर फोटो को पूरे देश में वायरल करने की धमकी दी। मामले में पीड़िता के पिता ने अग्रोहा थाना पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी का 29 मई को जन्मदिन था। उसी दिन जिले के गांव निवासी एक युवक ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो लगा दी। जिसे कई लोगों ने देखा।

बेटे से जबरन शादी करवाने का बनाया दबाव

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने इस बारे में बात करने के लिए आरोपित युवक व उसके पिता को अपने घर बुलाया तो आरोपित युवक के पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से करा दें। अगर ऐसा नहीं किया तो उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो पूरे भारत में वायरल कर देंगे। उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ हाथापाई की। मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *