महिला से करीब 50 लाख रुपये की ठगी:महिला ने जब जमीन पर निर्माण शुरू करवाया तो उसे ठगी का पता चला। पढ़िए क्या था पूरा है मामला.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

 दून में जमीन की धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दूसरे की जमीन दिखाकर एक महिला से करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। महिला ने जब जमीन पर निर्माण शुरू करवाया तो उसे ठगी का पता चला। इस मामले में राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सत्य विहार (देहरादून) निवासी सीमा गोसाईं ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट नौकरी करती हैं। उन्होंने पिछले साल मकान बनाने के लिए देहरादून में जमीन की तलाश की।

उन्हें आनलाइन विज्ञापन से राजपुर क्षेत्र में एक भूखंड का पता चला। जिसके संबंध में उन्होंने अनिमेष बंसल निवासी माजरा से संपर्क किया। अनिमेष से इस जमीन का सौदा 49.50 लाख रुपये में तय हुआ।

जमीन पर कब्जा लेने के लिए जब वह पहुंची तब भी उन्हें कुछ नहीं बताया गया। इसके बाद उन्होंने इस जमीन पर निर्माण शुरू किया। तब आसपास व्यक्तियों ने बताया कि यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम है। जांच कराई तो पता चला कि अनिमेष बंसल का इस जमीन से कोई संबंध नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिमेष बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सहस्रधारा रोड पर स्थित 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने और प्लाटिंग करने का आरोप है। विरोध करने पर जमीन के स्वामी को भूमाफिया ने पीट दिया। पीडि़त ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि राजीव कुमार निवासी नेहरू विहार नई दिल्ली की सहस्रधारा रोड पर जमीन है। उन्होंने जमीन पर कब्जा होने और अवैध प्लाटिंग किए जाने की शिकायत की।

उन्होंने संजीव, प्रवेश मित्तल और देवेंद्र सिंह चौधरी नाम के व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि आरोपितों ने अपोलो स्कूल के पास राजीव सिंह की 17 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। एक दिन जब वह अपनी जमीन पर गए तो वहां मौजूद व्यक्तियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *