आरटीओ दफ्तर के बाहर दर्जनभर साइबर कैफे पर विभागीय अधिकारियों का छापा.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दो दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी के आरटीओ दफ्तर में छापा मारने और आरटीओ को निलंबित करने समेत 24 के वेतन में कटौती के आदेश के बाद अब अफसर हरकत में आ गए हैं। शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने अफसरों संग दफ्तर के बाहर संचालित सभी साइबर कैफे पर छापे मारते हुए दस्तावेजों की जांच की और डीएल का फॉर्म जमा करने के लिए ली जा रही फीस की जानकारी ली।

शर्मा ने कैफे संचालकों को निर्देशित किया कि कैफे के बाहर शुल्क की सूची चस्पा करें, वरना कैफे को बंद करवा दिया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि वाहन स्वामियों द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म भरने, टैक्स जमा कराने या फिर फीस जमा कराने के नाम पर अतिरिक्त वसूली की गई तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आरटीओ के बाहर तमाम ऐसे साइबर कैफे संचालक हैं, जो वाहन स्वामियों से डीएल का आवेदन और फीस जमा कराने के नाम पर अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं। वाहन स्वामियों ने शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अफसरों के स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आरटीओ कार्यालय के बाहर कॉमन सर्विस सेंटर भी खोला गया है, लेकिन सेंटर के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी न होने से लोग साइबर कैफे संचालकों के पास जा रहे, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर में एक निर्धारित शुल्क में तमाम फॉर्म भरे जा रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन का कहना है कि जो वाहन स्वामी ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करता है, वे कामन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन करने के साथ ही फीस जमा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *