मुजफ्फरनगर में डीआइजी ने कुछ थानों का निरीक्षण किया: इस दौरान मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने और खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Adib Ansari  for NEWS EXPRESS INDIA

मुजफ्फरनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. प्रीतिंदर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कुछ थानों का निरीक्षण किया ओर इस दौरान खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. प्रीतिंदर सिंह ने गुरुवार को तितावी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीआइजी ने फाइलों को खंगाला। मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने, सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए। थाने की मेस, बिल्डिंग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

थाना परिसर में बाउंड्री आदि के पास पड़ी गंदगी को पर्दों से ढका गया था, जिसको पर्दा हटवा कर देखा। थानाध्यक्ष को दस दिन के भीतर साफ-सफाई कराने को कहा। मेस की व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने महिला शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात महिला कर्मचारी से कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरुस्त रखने को कहा।

डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने नई मंडी कोतवाली, एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नई मंडी कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। कुछ दिन पूर्व हाईवे किनारे हुए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण की जानकारी भी ली।

सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह गुरुवार को नई मंडी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति से संबंधित अभियान व महिला संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे उस समय वहां मौजूद अनुवादक औसाफ अंसारी ने डीआईजी साहब को उनके सवालों के भली-भांति उत्तर दिए वहां की समस्याओं के बारे में भी बताया. डीआईजी साहब ने सरकारी असलाह व कार्यालय के रजिस्टर का अवलोकन किया। दारोगाओं की बैठक लेकर मुकदमों व विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने को कहा।

डीआइजी ने दो माह पहले भोपा रोड पर हाईवे किनारे हुए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण की जानकारी करते हुए प्रगति रिपोर्ट देखी। सीओ मंडी हिमांशु गौरव, मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत मौजूद रहे। इसके बाद डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *