साइबर ठग ने खुद आइएमए में सैन्‍य अधिकारी बताकर एक महिला से 80 हजार रुपये ठग लिए। पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून: साइबर ठगों ने अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं समेत तीन लोग से लाखों रुपये ठग लिए। तीन मामलों में पटेलनगर कोतवाली और एक मामले में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले मामले में खुद को सैन्य अधिकारी बताकर साइबर ठग ने महिला से 80 हजार रुपये ठग लिए।

पुलिस के अनुसार, विंग नंबर-7 प्रेमनगर निवासी करमन कौर ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर मकान किराये पर देने के लिए पोस्ट डाली थी। 30 अप्रैल को एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को सैन्य अधिकारी और देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में तैनात बताया।

आरोपित ने वाट्सएप पर अपनी आइडी और कुछ दस्तावेज भी भेजे। उसने कहा कि वह तीन महीने का किराया और 20 हजार रुपये एडवांस देगा। इसके लिए ठग ने महिला को वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करते ही महिला के खाते से 80 हजार रुपये कट गए। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *