देहरादून के शिक्षण संस्थानों में कोरोना की एंट्री:कोरोना संक्रमण दर पिछले दो माह में सर्वाधिक:फिर से डराने लगा कोरोना:पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून के शिक्षण संस्थानों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। दून स्थित एक निजी कॉलेज की 21 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। जो कि जाखन में रहती है। एक उच्च शिक्षण संस्थान की छात्रा है।
इससे पहले ब्राइटलैंड्स स्कूल की चौथी कक्षा की एक छात्रा भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को आ चुकी है। इस तरह से स्कूल, कॉलेज में कोरोना की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है। अब शिक्षा विभाग एक बार फिर स्कूलों पर सख्ती करने की बात कर रहे हैं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की बात भी कर रहे हैं। कोरोना के आंकड़े भी एक बार फिर डरा रहे हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले दो माह में सर्वाधिक है।

21 वर्षीय छात्रा में कोराना संक्रमण की पुष्टि
देश में कोरोना की चौथी लहर के बीच शिक्षण संस्थानों में कोविड की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है। जिससे शिक्षा विभाग तो अलर्ट है ही अभिभावकों की भी टेंशन होनी शुरू हुई है। देहरादून में भी स्कूल, कॉलेज अब कोविड की चपेट में आने लगे हैं। रविवार को देहरादून के एक निजी उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ रही एक 21 वर्षीय छात्रा में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो कि जाखन में रहती है। छात्रा की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। जिससे एक बार खतरे की घंटी बज चुकी है। इससे पहले शनिवार को निजी स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। उसकी हालत सामान्य है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को दो दिन के लिए बंद कराया। स्कूल को सैनिटाइज भी कराया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि सभी स्कूलों से कहा गया है कि बच्चों को मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथों को धुलने या सैनिटाइज करना सुनिश्चित कराएं। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच जरुर कराएं।

कोरोना संक्रमण दर पिछले दो माह में सर्वाधिक
स्कूल, कॉलेज में कोरोना की एंट्री से छात्र और अभिभावक ही नहीं दूनवासी भी डरे हुए हैं। कई दिनों से स्कूल पहले ही तरह पढ़ाई हो रही है। छोटी क्लास के बच्चों को मास्क और अन्य जरुरी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना आसान नहीं है। ऐसे में सभी को पहले ही अलर्ट रहना आवश्यक है। इधर कोरोना के आंकड़े भी एक बार फिर डरा रहे हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले दो माह में सर्वाधिक है।

इससे पहले 24 फरवरी को संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही थी। रविवार को कोरोना के 12 नए मामले मिले हैं। किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 68 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 36 और हरिद्वार में 25 सक्रिय मरीज हैं। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी व ऊधमसिंहनगर में कोई सक्रिय मामला नहीं है। इस साल प्रदेश में कोरोना के कुल 92301 मामले आए हैं। कोरोना से इस साल 275 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *