दिनदहाड़े युवक की गोलियाें से भूनकर हत्या: हत्या का कारण जानने के लिए पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी.

Shishupal Singh for NEWS EXPRESS INDIA

रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने सिंह कालोनी बिलासपुर रामपुर निवासी संदीप सिंह दीपू पुत्र बलदेव सिंह की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इस दौरान संदीप की के साथ उसकी मां भी थी।

रुद्रपुर-बिलासपुर हाइवे पर गोली मारकर युवक की हत्या करने के आरोपितों की तलाश यूपी पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने रुद्रपुर के भदईपुरा के साथ ही कई अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी दबिश दी।

नैनीताल हाईवे पर रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने सिंह कालोनी बिलासपुर, रामपुर निवासी संदीप सिंह दीपू पुत्र बलदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान संदीप की के साथ उसकी मां भी थी। सूचना पर यूपी पुलिस के साथ ही सीओ रुद्रपुर अभय सिंह भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह, थाना भोट प्रभारी संजय कुमार, थाना खजुरिया प्रभारी विनय कुमार, थाना केमरी प्रभारी बिजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

 

पुलिस के मुताबिक बिलासपुर नगर के मोहल्ला सिंह कॉलोनी निवासी दिवंगत बलदेव सिंह की पत्नी चरणजीत कौर रविवार की सुबह करीब 11 बजे अपने पुत्र संदीप सिंह उर्फ दीपू मंड (28) के साथ बाइक से रुद्रपुर जा रही थीं। उनके पीछे दूसरी बाइक पर उनके रिश्तेदार जगजीत सिंह और जसवीर कौर भी थे। नैनीताल हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर मोटरसाइकिल सवार कौशलगंज के बलराज उर्फ बल्लू, रुद्रपुर की गायत्री इंटरप्राइजेज के मालिक राम प्रकाश यादव, लल्ला यादव, प्रिंस यादव, विपिन यादव, संजीव मौर्य ने बाइक की किस्त नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर संदीप को रोक लिया। वे बाइक छीनने लगे तो संदीप ने विरोध किया। संदीप ने सभी लोगों को समझाने का प्रयास भी किया। इसी दौरान लल्ला और रामप्रकाश ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर बल्लू और संजीव ने दीपू को पकड़ लिया और लल्ला, प्रिंस, रामप्रकाश ने तमंचे से गोलियां चला दीं। रामप्रकाश की गोली मिस हुई, जबकि लल्ला और प्रिंस के तमंचे से निकलीं गोलियां दीपू की कनपटी पर लगीं और वह लहूलुहान होकर गिर गया। वहां लोगाें की भीड़ जुट गई। लोगों का जमावड़ा देख आरोपी तमंचे लहराते हुए बिलासपुर की ओर भाग गए।घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से दीपू की मां अपने पुत्र को लेकर समीप के नारायण अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

बाद में हत्या के बाद बिलासपुर पुलिस ने मृतक की मां चरनजीत कौर की तहरीर पर बलराज उर्फ बबलू निवासी कौशलगंज, रामप्रकाश यादव, लल्ला यादव, प्रिंस यादव, विपिन यादव और संजीव मौर्य सहित छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने रुद्रपुर के कई संदिग्ध ठिकानों के साथ ही भदईपुरा में भी दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं आया।

 युवक की हत्या संभावित कारण

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि फाइनेंस वाहनों के किश्त समय पर जमा न होने पर एजेंट रिकवरी की कार्रवाई करते हैं। लेकिन जिले के साथ ही इससे सटे यूपी क्षेत्र में रिकवर एजेंटों के हौसले बुलंद है। बावजूद इसके पुलिस इन एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। रविवार को दिनदहाड़े यूपी क्षेत्र में हुई हत्या भी फाइनेंस वाहन की रिकवरी को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक और नामजद हत्यारोपित एक दूसरे के परिचित थे। किश्तों की रिकवरी की उनके बीच रंजिश चल रही थी। जिसके चलते संदीप सिंह मारा गया है। मृतक भी फाइनेंस की गई वाहनों की किस्तों की भी रिकवरी करता था।

फाइनेंस रिकवर एजेंट रुद्रपुर में भी सक्रिय

रुद्रपुर की बात करें तो यहां भी फाइनेंस रिकवर एजेंट काफी सक्रिय है। नियम है कि रिकवर के दौरान वह नजदीकी पुलिस थाने या फिर चौकी में सूचना दें। लेकिन वह बिना पुलिस को सूचित किए ही वाहन जबरन ले जाते हैं। इस दौरान वह लोगों की पिटाई करने से भी बाज नहीं आते हैं। पांच माह पहले बगवाड़ा निवासी युवक ने शिकायत की थी उसकी फाइनेंस में बाइक ली थी। एक किश्त समय पर जमा न करने पर बगवाड़ा में रिकवर एजेंटों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर जबरन बाइक ले गए। इसके अलावा सिडकुल क्षेत्र में भी फाइनेंस रिकवर एजेंटों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था।

हत्या में रुद्रपुर के दो युवकों के नाम भी आये सामने

रुद्रपुर। यूपी क्षेत्र में सीमा के पास की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में रुद्रपुर के दो युवकों के नाम भी यूपी पुलिस के सामने आये है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रुद्रपुर के रहने वाले है और फाइनेंस की गाड़ी खींचने का कार्य करते है। हत्यारों के नाम सामने आने पर यूपी पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *