जाखन स्थित एक मकान से सड़ी-गली हालत में महिला की लाश मिलने के मामले में नया मोड़: पढ़ें पूरी स्टोरी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

जाखन स्थित एक मकान से सड़ी-गली हालत में महिला की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस के अनुसार, महिला के साथ कमरे में रहने वाले प्रेमी ने ही उसकी हत्या की।

लाश को बेड के बाक्स में कंबल में लपेटकर छिपा दिया। इसके बाद वह खुद भी बंगाल भाग गया और वहां आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस के हाथ हत्या से संबंधी कोई पुख्ता प्रमाण अभी तक नहीं हैं।

थानाध्यक्ष रायपुर मोहन सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को बद्रीपुर निवासी शालीन सिंह के जाखन स्थित मकान से एक महिला की लाश बेड के अंदर से मिली थी।

शिकायतकर्ता शालीन सिंह ने बताया था कि 16 जनवरी को मातपाड़ा कटुवा (जिला वर्धमान, बंगाल) की रहने वाली रीफैन बीवी ने अपने दोस्त अजरूल लश्कर के साथ उनके मकान में दो हजार रुपये प्रतिमाह पर कमरा लिया।

अजरूल लश्कर भंगौनखाली, बंगाल का रहने वाला है। 18 जनवरी को अजरूल ने उससे फोन पर कहा कि रीफैन वर्धमान जा चुकी है और अब वह भी जा रहा है। इसके बाद कमरे पर ताला लगाकर वह भी चला गया। तब से वह लौटा ही नहीं।

मार्च में शालीन सिंह ने किराया लेने के लिए रीफैन बीवी से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद वह उनके कमरे में गया तो ताला लगा देखकर सोचा कि दोनों कहीं बाहर गए होंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उसकी लाश कमरे में रखे बेड के अंदर से मिली।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतक रीफैन बीवी के पति का नाम राजीबुर शेख है। पहले वह दिल्ली में ब्यूटीपार्लर का काम करती थी। इसके बाद उसे अजरूल लश्कर देहरादून लेकर आ गया।

रीफैन बीवी मसूरी स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी। मसूरी में कमरे का किराया अधिक होने के चलते दोनों ने जाखन में कमरा किराये पर लिया।

18 जनवरी को अजरूल ने शालीन सिंह व किराये के मकान के निकट ही चाय वाले से कहा कि रीफैन बीबी अपने गांव चली गई है। ऐसे में वह भी अपने गांव जा रहा है। चाय वाले ने ही अजरूल लश्कर को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अजरूल लश्कर के बारे में भंगौनखाली में पड़ने वाले थाना बसंती से संपर्क किया तो पता चला कि अजरूल लश्कर ने तीन फरवरी को आत्महत्या कर ली है।

जिस कमरे में रीफैन बीवी की लाश मिली थी कि वहां से पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस फिलहाल यही मान रही है कि अजरूल लश्कर ने ही अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, लेकिन अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *