दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया. अलर्ट पर यूपी के कई शहर, नोएडा में भी सड़कों पर पुलिस ने किया मार्च .

Mukesh Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली (North-West Delhi) के कुछ हिस्सों में शनिवार की शाम हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है और उसने गश्त बढ़ा दी है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा, तीनों पुलिस जोन में गश्ती बढ़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल के पास, मेट्रो स्टेशन और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है. वरिष्ठ अधिकारी गश्त की निगरानी कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

 दिल्ली में क्या हुआ?

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.

सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.

घटना में 7 लोग घायल

बवाल बढ़ने के बाद पुलिस के जवान भी सड़कों पर उतरे. लोगों को एक जगह पर जमा कर आगे बढ़ने से रोका गया. पत्थरबाजी करने वाली भीड़ के हाथों में डंडे और तलवार तक देखे गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल है. दिल्ली पुलिस के एक एसआई को गोली भी लगी है, जिनका नाम मेघलाल है.

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसक हुए हालातों पर अब काबू पा लिया गया है। जिस जगह हिंसा भड़की वहां भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इलाके में रहने के ही निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाके में सावधानी बरतते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके। राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा के बाद प्रदेश और केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर, दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *