एक व्यक्ति को उनके ही तीन दोस्तों जमीन बेचने के नाम पर 24 लाख का चूना लगा दिया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश के एक निजी इंस्टीट्यूट समूह में निदेशक के पद पर तैनात एक व्यक्ति को उनके ही तीन दोस्तों जमीन बेचने के नाम पर 24 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दून ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के निदेशक डा. नीरज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि सहसपुर देहरादून निवासी नीरज कुमार तथा उसके दो अन्य दोस्त दिल्ली निवासी संजय गुप्ता और मालवीय नगर राजस्थान निवासी प्रतीक से उनके पिछले पांच वर्षों से दोस्ताना रिश्ते थे।

राजपुर रोड में दिखाया एक प्‍लाट

सितंबर-अक्टूबर 2021 को उनके दोस्तों ने उन्हें देहरादून में राजपुर रोड क्षेत्र में एक प्लाट बिक्री के लिए दिखाया। जिसके लिए उन्होंने 24 लाख रुपये अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। मगर, कुछ समय बाद जब उन्होंने इस जमीन तथा इससे जुड़े दस्तावेजों की भौतिक जांच करवाई तो जमीन और कागजात फर्जी निकले।

इस पर दून ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के निदेशक डा. नीरज कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे। मगर, तीनों दोस्तों ने अपने मोबाइल स्विच आफ कर दिए। जब उन्होंने अन्य माध्यम से दबाव बनाया तो आरोपितों ने उन्हें 24 लाख रुपये का एक बैंक चेक दिया। जब उन्होंने इस चेक को बैंक से कैश करवाना चाहा तो बैंक ने उसे लौटा दिया।

आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित डा. नीरज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सहसपुर देहरादून निवासी नीरज कुमार, दिल्ली निवासी संजय गुप्ता और मालवीय नगर राजस्थान निवासी प्रतीक के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपित उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *