जानते हैं कि पुरुषों के बाल क्यों झडते हैं और इसका समाधान क्या है?

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

लड़कियां ही नहीं आजकल पुरुष भी बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं. आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लोगों को न सिर्फ बालों के झड़ने की दिक्कत होती है बल्कि कई प्रकार की बीमारियां भी हो जाती है. कई ऐसे कारण होते हैं, जिसकी वजह से पुरुषों को बालों के झड़ने की शिकायत ज्यादा होती है. इसमे मुख्य तौर पर आपका रहन-सहन, खान-पान और स्ट्रेस शामिल है. इसके अलावा भी पुरुषों के बालों के झड़ने की वजहें होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि पुरुषों के बाल क्यों झडते हैं और इसका समाधान क्या है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाल झड़ने की एक और बड़ी वजह है, एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका (मेल पैटर्न बॉल्डनेस), जो पुरुषों में पाए जाने वाले DTH हॉर्मोन (डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन) का बैलेंस बिगड़ने के चलते होती है. इसमें पुरुषों के सिर के एक हिस्से से बाल तेजी से निकलने लगते हैं. माना जाता है कि 30 प्रतिशत पुरुषों में इस समस्या की शुरुआत 30 साल की उम्र तक आते-आते हो जाती है.

हॉर्मोनल में बदलाव भी है कारण
इसके अलावा माना जाता है कि सिर या शरीर पर पर बालों के उगने की पीछे हॉर्मोनल कारण होता है और इसके झड़ने के पीछे भी यह कारण होते हैं. कई रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है कि पुरुष के सिर बाल झड़ने का एक यौन हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन मुख्य वजह है

अनुवांशिक भी है कारण
इसके अलावा अनुवांशिक कारण भी इसका सबसे बड़ा करण है. अगर आपको भी किसी भी प्रकार के सिर के बालों की समस्या हो रही है तो इसका कारण अनुवांशिक भी हो सकता है.

तेल की करें मालिश (Oil Massage)

गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो सबसे पहले नियमित रूप से सिर की मालिश करना शुरू कर दें। क्योंकि ऐसा करने से बालों के रोम सक्रिय हो जाते हैं और बालों का बढ़ना फिर से सक्रिय हो जाता है। ये गंजे सिर पर बाल उगाने का सबसे आसान उपाय है।

नींबू के कई सारे लाभ है जिसमें से एक है गंजापन दूर करना। इसके लिए ताजे नींबू के रस में नारियल तेल मिलाकर सिर पर लगाएं। नारियल के तेल और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

फिश ऑयल (Fish oil will remove baldness)

फिश ऑयल यानी मछली का तेल भी गंजेपन में काफी असरदार है। फिश ऑयल में ओमेगा फैटी एसिड होता है, जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही झड़े हुए बालों को फिर से पनपने में मदद करता है।

एलोवेरा (Aloe Vera door karta hai ganjapan)

कई औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जितना चेहरे के लिए लाभकारी है उतना ही बालों के लिए भी। रोजाना एक ताजे एलोवेरा की डंडी से कुछ ताजा एलोवेरा जेल निकालकर अपने स्कैल्प पर लगा लें। एक घंटे बाद इसे धो लें, इससे बालों के झड़ने की समस्या तो खत्म होगी ही साथ ही नए बाल फिर से आने लग सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *