अब देहरादून से दिल्ली सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक रवाना होने वाली 15 वॉल्वो बसो में यात्री 4 घंटे में नॉनस्टॉप सफर पूरा कर सकेंगे. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

अभी तक दिल्ली से देहरादून का सफर करने में  6:00 से 7:00 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब परिवहन निगम की नॉनस्टॉप बस आपको सिर्फ साढ़े 4 घंटे में पहुंचा देगी. अब यात्री देहरादून से दिल्ली तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे के लिए रवाना होने वाली सभी 15 वॉल्वो बसों (Volvo Buses) में नॉनस्टॉप सफर कर पाएंगे. दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम  ने करीब 5 महीने पहले देहरादून से दिल्ली रूट पर चलने वाली वोल्वो बसों को नॉनस्टॉप चलाने का फैसला लिया था. यानी इस दौरान बसों को किसी रेस्‍टोरेंट और ढाबे पर नहीं रोकने का नियम लागू किया गया था. वहीं, रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है.

परिवहन निगम के मुताबिक, वॉल्वो नॉनस्टॉप बसें अपने ट्रायल में सफल रही हैं और अब साढ़े 4 घंटे में आपको देहरादून से दिल्ली पहुंचा देंगी. यही नहीं, इस यात्रा के दौरान 90 मिनट का समय कम लगने से यात्रियों को आगे जाने में भी कोई दिक्‍कत नहीं होगी.

चुनाव में लगी थीं 300 बसें
बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान उत्तराखंड में परिवहन निगम की 300 बस इलेक्शन ड्यूटी में भी लगाई गई थीं. इसकी वजह से रोजाना यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन 14 फरवरी को मतदान होने के बाद अब बस वापस आ गयी हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि जो दिक्कत लोगों ने इस बीच झेली वो अब दूर होगी. वहीं, रोडवेज को अपनी बस सेवा फिर से सुचारू रूप से संचालित करने में सहूलियत होगी.

बहरहाल, राज्‍य चुनाव आयोग की तरफ से इन बसों को रिलीव कर दिया गया है, लेकिन चुनाव के दौरान बसों के अधिग्रहण की वजह से परिवहन निगम को रोजाना 60 लाख तक का नुकसान हुआ. यही नहीं, 14 रूट पर बस सेवा प्रभावित रही थी. चुनाव के दौरान राज्‍य की करीब 80 प्रतिशत बसें लगी हुई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *