उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई. इस सूची में एक माह तक चले अभियान में 26,251 नए मतदाता शामिल किए गए हैं. इसके बाद राज्य में सूची में शामिल मतदाताओं की कुल संख्या 82,66,644 हो गई है. इस पर निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम मोहर लगा दी गई. जो मतदाताओं की लिस्ट जारी हुई है उसमें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा मतदाता जोड़े गए हैं. देहरादून में 5901 नए मतदाता जोड़े गए हैं. देहरादून में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1487775 हो गई है.

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पांच जनवरी को जारी अनंतिम सूची में 81,45,922 सामान्य मतदाता और 93,964 सर्विस मतदाता शामिल थे. ऐसे में कुल मतदाताओं की संख्या 82,37,886 हो गई थी. इसके बाद आयोग ने एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम शामिल करने और सूची में मतदाताओं का नाम व पता सही करने के लिए 18 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया.

इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंतिम मतदाता सूची बनाई गई. नई सूची में 42,38,890 पुरुष, 39,32,995 महिला व 40 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94471 सर्विस वोटर भी हैं. सबसे ज्यादा वोटर देहरादून में बने हैं तो वहीं सबसे कम वोटर चंपावत जिले में जोड़े गए हैं. चंपावत में सबसे कम 105 नए वोटर जोड़े गए. उत्तराखंड के 13 जिलों में नए मतदाता जोड़े गए जिसके बाद चुनाव आयोग ने फायनल मतदाता सूची को जारी कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *