VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
अक्सर आज के आधुनिक समय के बच्चों के बारे में ऐसा कहा जाता है. आजकल आधुनिक समय मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर बहुत ही छोटी उम्र से बच्चे चलाने लगते हैं. मोबाइल देख देख कर कुछ बच्चे बहुत हाइपर हो जाते हैं. उन बच्चों को मां बाप का डांटना भी बुरा लगने लगता है लेकिन यह कहानी मामला बिल्कुल उल्टा है. गांव में रहने वाला एक शख्स खेत से काम करके वापस आता है. और छोटी सी बात पर हाइपर होकर पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर देता है पूरा मामला इस प्रकार है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में एक बेटे ने अपनी मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। किसी बात पर मां के समझाने पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने अपनी मां को डंडे से पीटकर मार डाला। राजस्व पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
कलम राम (27) पुत्र मेहरवान राम घेस गांव में मजदूरी करता है। 26 तारीख को वह घेस से अपने गांव पहुंचा। 27 जनवरी की शाम पांच बजे किसी बात पर कलम राम की अपनी मां चंपा देवी से बहस हो गई। मां ने उसे समझाया तो कलम राम को गुस्सा आ गया और वह मां को डंडे से मारने लगा। कलम राम ने इतना मारा कि चंपा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि घटना के समय कलम राम की तीन साल की बेटी व भाई की पत्नी उर्मिला देवी घर पर थी। मां की हत्या करने के बाद कलम राम घर से फरार हो गया था। शनिवार को राजस्व पुलिस ने कलम राम को लौसरी गांव के पास दबोचा। नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट ने बताया कि कलम राम के भाई की पत्नी उर्मिला देवी की ओर से दी गई तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को शनिवार को लौसरी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल व कोरोना जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।