कुदरत की बदनसीबी का खेल:अपने जमाने की खूबसूरत हीरोइन जिसे मिली दर्दनाक मौत और मौत के बाद अर्थी भी नसीब नहीं हुई.

Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है कोई स्टार इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच जाता है कि उसकी गिनती सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में की जाने लगती है तो कुछ ऐसे धराशाई हो जाते हैं कि आखिरी समय में उसे दाने-दाने को मोहताज होना पड़ता है।

एक स्टार रीयल लाइफ में भी उतनी ही मुश्किलों का सामना करता है जितना वो रील लाइफ में करता दिखाई देता है। बाहर से नजर आने वाला स्टारडम अंदर से भी वैसे ही हो ये जरूरी नहीं।यहां तक की कई बार इनका डाउन फॉल सीधे इनकी-जिंदगी मौत के सवाल पर आकर खत्म हुआ। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हुए जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में शोहरत भी देख ली औऱ बहुत ही कम वक्त में दुनिया को अलविदा भी कह दिया। इस लिस्ट में शामिल है हमराज एक्ट्रेस विमी का नाम।

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जो बहुत ही कम समय में दुनिया को अलविदा कह गईं.दर्शक इनके टैलेंट से ठीक से रूबरू हो पाते इससे पहले ही ये हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चली गईं. इस लिस्ट में गुजरे ज़माने की अभिनेत्री विमी (Vimi) का नाम भी शामिल है. आपको फिल्म हमराज़ (Humraaz) याद हो तो इस फिल्म में विमी ने दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ काम किया था. फिल्म में विमी की खूबसूरती देख सब दंग रह गए थे.

विमी पर फिल्माया गया गाना नीले गगन के तले आज भी फेमस है. आपको बता दें कि हमराज़ के हिट होते ही विमी के लिए बॉलीवुड के दरवाज़े पूरी तरह खुल गए थे. उन्हें हाथों हाथ लिया जा रहा था और उन्हें कई फ़िल्में ऑफर की गई थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विमी की शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं चल रही थी. पति और ससुराल वाले उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे.

विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े बिजनेसमैन से हुई थी.ससुराल वालों ने विमी को समझाया कि वो फिल्मों में काम करना बंद कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विमी नहीं मानी और नतीजतन वह घर छोड़कर मुंबई आ गईं.

डिप्रशेन की वजह से पीने लगी थीं शराब
एक वक्त महंगे कपड़े पहनने वाली, मंहगी गाड़ियों में चलने वाली और लाखों रुपए कमाने वाली विमी जिस मुकाम पर पहुंची थी उसे देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन अपने पति की गलतियों की वजह से विमी धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में खोती चली गईंं। काम ना मिलने के चलते विमी डिप्रेशन में आ गई थी .

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां उनकी मुलाकात जॉली नाम के प्रोड्यूसर से हुई जिसकी नीयत अच्छी नहीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने काम दिलाने के बहाने विमी का जमकर शोषण किया.जॉली विमी को गलत रास्ते पर ले गया.उसने काम के बदले विमी को कई लोगों के साथ कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिय भी कहा. विमी इन सब बातों से परेशान हो गईं और उन्हें शराब की भी लत लग गई.जॉली ने फिल्मों में रोल के लिए विमी को प्रोड्यूसर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की सलाह दे डाली लेकिन विमी गलत रास्ते पर ऐसी भटकीं कि उनका संभलना मुश्किल हो गया.कहा जाता है कि आर्थिक तंगी की वजह से विमी ने खुद को वेश्यावृति के हवाले कर दिया था और इससे उनका बचा कॅरियर भी बर्बाद हो गया।

ज्यादा शराब पीने की वजह से उनका लिवर डैमेज हुआ और वह मात्र 33 साल की उम्र में 1977 में दुनिया से चल बसीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,जॉली ने उनका अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर दिया था.  विमी को अंतिम समय में अर्थी तक नसीब नहीं हुई और जॉली उनकी लाश को ठेले पर रखकर शमशान ले गया और उनका अंतिम संस्कार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *